घटिया निर्माण सामग्री से तीन वर्ष पहले बनी सड़क जगह जगह से टूटी

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांवों को जाती सड़कों की खस्ताहाल हालत को मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद लोगों को उम्मीद बंधी थी कि गांवों की सड़कों की हालत सुधर जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 05:45 AM (IST)
घटिया निर्माण सामग्री से तीन वर्ष पहले बनी सड़क जगह जगह से टूटी
घटिया निर्माण सामग्री से तीन वर्ष पहले बनी सड़क जगह जगह से टूटी

रामपाल भारद्वाज, माहिलपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांवों को जाती सड़कों की खस्ताहाल हालत को मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद लोगों को उम्मीद बंधी थी कि गांवों की सड़कों की हालत सुधर जाएगी। यह आशा कुछ हद तक सही भी हुई, जब पीडब्ल्यूडी ने काम करना शुरू कर दिया। मई, 2017 में बाहोवाल बस अड्डे से ढकको, शेरपुर, नंगल खिलाड़िया, कालेवाल भगतां, चक्क मलां, जंडोली, सूना व सारंगवाल को जोड़ते लिक रोड का काम युद्धस्तर पर शुरू किया था। कुछ ही दिन में 12 किलोमीटर मार्ग तैयार हो गया था, लेकिन बनने के साथ ही सड़क टूटने लग गई थी। इसके चलते लोग पीडब्ल्यूडी पर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने लगे थे। तीन साल में सड़क करीब सैकड़ों जगह से टूट गई है। इस पर वाहन चालकों के साथ लोगों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हलकी सी बारिश होने पर गड्ढे तालाब का रूप धारण कर लेते हैं और राहगीरों के कपड़ों पर वाहनों के टायरों से कीचड़ उछल कर गिर जाता है। रात को सड़क पर अनजान व्यक्ति वाहन लेकर गुजरते हैं, तो हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीं लोग इन गड्ढों में मिट्टी व इमारतों का कचरा डाल रहे हैं। जब कोई वाहन गुजरता है, तो टायरों से उड़ती धूल गंभीर बीमारियां फैलाती है। वहीं पीडब्ल्यूडी होशियारपुर के एक्सईएन कमल नैन ने बताया कि सड़कों का जल्द ही पैचवर्क करवाया जाएगा। जियान से हिमाचल को जाती सड़क खो रही वजूद

इसी तरह जियान से सिगपुर, चानथू ब्रह्मणा, कालेवाल भगतां व भुलेवाल गुजरा से हिमाचल प्रदेश को जाती जरनैली सड़क भी खस्ता है। जगह जगह से टूटी होने के कारण लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। जैजों से हिमाचल प्रदेश जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह शार्टकट रास्ता था, लेकिन सरकारों की अनदेखी के चलते सड़क वजूद खोते जा रही है। जल्द करवाया जाए पैचवर्क

झुंगिया के पूर्व सरपंच परमजीत सिंह व कपिल कुमार शर्मा ने कहा कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर बनाई बाहोवाल-सूना सड़क टूट रही है। अगर जल्द पैचवर्क न हुआ तो बरसात के बाद पूरी तरह से सड़क टूट जाएगी। नंगल खिलाड़िया के अमनदीप कुमार, नंबरदार अमनदीप सिंह, मलकीत सिंह, सतनाम सिंह व हरजिदर सिंह ने कहा कि बाहोवाल-सूना व जियान-जैजों सड़क की हालत को जल्द सुधारा जाए।

chat bot
आपका साथी