मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू : डा. बल

विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग के आदेश अनुसार मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:44 AM (IST)
मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू : डा. बल
मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू : डा. बल

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग के आदेश अनुसार मतदाता सूचियों के संशोधन का काम शुरू हो चुका है। इसी के तहत शुक्रवार को होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिग स्टेशनों की रेशनेलाइजेशन के लिए बैठक एसडीएम कम सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी डा. शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान एसडीएम डा. शिवराज सिंह बल ने बताया कि एक जनवरी, 2022 के आधार पर मतदाता सूचियों में संशोधन का काम चल रहा है। एक नवंबर को इन सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। एक से 30 नवंबर तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे व उनका निपटारा 20 दिसंबर तक होगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए छह व सात नवंबर व 20 व 21 नवंबर को स्पेशल कैंपेनिग चलाई जाएगी। मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन पांच जनवरी, 2022 को होगा। कोविड-19 के कारण प्रत्येक पोलिग स्टेशन पर 1200 मतदाता ही रखे गए हैं। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 205 पोलिग स्टेशन है, जिस पर 1,88,645 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह एक जनवरी, 2022 के आधार पर मतदाता सूचियों में होने वाले संशोधन के लिए प्रचार करें व इस काम में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का सहयोग करें। इस मौके पर चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर व हनीश भल्ला और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आम आदमी पार्टी के ब्रह्मशंकर जिपा, कांग्रेस की तरफ से पार्षद अशोक मेहरा व अकाली दल की तरफ से जसवंत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी