जनसेवा को समर्पित है रेडक्रास सोसायटी : खन्ना

इंडियन रेडक्रास सोसायटी के नेशनल वाइस चेयरमैन व भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इंटरनेशनल रेडक्रास डे पर लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:28 AM (IST)
जनसेवा को समर्पित है रेडक्रास सोसायटी : खन्ना
जनसेवा को समर्पित है रेडक्रास सोसायटी : खन्ना

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : इंडियन रेडक्रास सोसायटी के नेशनल वाइस चेयरमैन व भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इंटरनेशनल रेडक्रास डे पर लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया, खन्ना ने इंटरनेट मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी जनसेवा को समर्पित है। रेडक्रास सोसायटी आज पूरी दुनिया में अपने स्लोगन रुकना नहीं, चलना है पर कार्य करते हुए मानवता की सेवा कर रही है। रेडक्रास सोसायटी कोरोना आपदा में जनसेवा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। रेडक्रास सोसायटी लोगों के लिए रक्त एवं प्लाजमा मुहैया करवा रही है। कोरोना आपदा में हम सभी को मिलकर वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास करने होंगे। खन्ना ने लोगों के अपील की कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क व सैनिटाइजर को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। हाथों को बार बार साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें। घर से बाहर बिना कारण न निकलें। बाहर से घर आने पर खुद को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही परिवार के बाकी सदस्यों के पास जाएं। समाज के समृद्ध लोग कोरोना राहत सामग्री जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाने में सहयोग दें। खुद भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कोरोना आपदा में कार्य कर रहे सेहत विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें। इस प्रकार मिल जुलकर प्रयास करने से हम कोरोना वायरस से देश को मुक्त कर सकेंगे इसलिए जागरूक नागरिक का फर्ज निभाएं।

chat bot
आपका साथी