बास्केटबाल लीग में खेले गए रिकार्ड 70 मैच

गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां ने लायंस क्लब होशियारपुर के सहयोग से करीब डेढ़ महीने पहले बास्केटबाल लीग की शुरुआत की थी। लीग में कुल 70 मैच खेले गए जो अपने आप में एक रिकार्ड है। बास्केटबाल प्रशिक्षक जसजीत सिंह जस्सी ने बताया कि इस लीग में तीन वर्गो की टीमों ने भाग लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:17 PM (IST)
बास्केटबाल लीग में खेले गए रिकार्ड 70 मैच
बास्केटबाल लीग में खेले गए रिकार्ड 70 मैच

जागरण टीम, होशियारपुर: गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां ने लायंस क्लब होशियारपुर के सहयोग से करीब डेढ़ महीने पहले बास्केटबाल लीग की शुरुआत की थी। लीग में कुल 70 मैच खेले गए जो अपने आप में एक रिकार्ड है। बास्केटबाल प्रशिक्षक जसजीत सिंह जस्सी ने बताया कि इस लीग में तीन वर्गो की टीमों ने भाग लिया था। ओपन वर्ग में लाजवंती क्लब ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 व अंडर-17 वर्गो में ढोलणवाल क्लब की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लीग में आधिकारिक स्कोरर की भूमिका दिक्षा शर्मा की तरफ से निभाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सरफराज सिंह सफी ने विजेता टीमों को बधाई दी और गुरु कृपा बास्केटबाल क्लब पुरहीरां की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर लायन रणजीत सिंह राणा डिस्ट्रिक चेयरमैन स्पोर्टस डिस्ट्रिक 321-डी ने कहा कि इस साल भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते उन्होंने भी इन छोटे-छोटे मैदानों से ही अपना सफर शुरु किया था। अंत में कोच जसजीत सिंह जस्सी ने जगदीप सिंह हीर कनाडा और मनप्रीत कौर यूएसए का क्लब को सहयोग देने के लिए विशेष धन्यवाद किया। इस मौके पर सरफराज सिंह सफी, लायन रणजीत सिंह राणा, कोच हरकीरत सिंह, पूर्व जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह, महिदर प्रताप जूनी, सीएस पोमरा, लेक्चरर जसजीत सिंह, सुमित गोल्डी, दीपक मेहता, गुरप्रीत सिंह गोपी, कुवेर शारदा, मनदीप सिंह, नरेश कुमार, जसवंत सिंह, अमनदीप कौर, संदीप मिटू, जतिदर कुमार, एडवोकेट नरिदरजीत सिंह, एडवोकेट गुरिदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी