टमाटर हुआ लाल, शिमला मिर्च हुई कड़वी

एक तरफ जहां ईंधन के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं तो वही सब्जियों के दाम तेज हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:42 PM (IST)
टमाटर हुआ लाल, शिमला मिर्च हुई कड़वी
टमाटर हुआ लाल, शिमला मिर्च हुई कड़वी

राज, होशियारपुर

एक तरफ जहां ईंधन के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही हैं तो वही अब सब्जियों और फलों के भी भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग पहले से ही पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं। ऐसे में अब इस सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से लोगों की चिता बढ़ते ही जा रही हैं। दुकानदारों की मानें तो हाल ही में यह सब हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि उनके पास भी सब्जी महंगी आ रही है, इसी वजह से अब ग्राहकों को भी सब्जियों महंगी लेनी पड़ रही है। सब्जी वालों के साथ साथ ग्राहकों ने भी कहा कि महंगी सब्जी ने उनका बजट बिगाड़ दिया है। इसका मुख्य कारण दूसरे राज्यों से सब्जी की आवक कम हो जाने से सब्जी अचानक महंगी होने लगी है। इस मौसम में जो सब्जियां 20 से 30 रुपए किलो तक मिलती रही हैं, सिर्फ चंद दिनों में उनकी कीमत दोगुनी हुई है। मंगलवार को मुख्य मंडी में देसी टमाटर क्वालिटी के हिसाब से 55 से 60 रुपये किलो तक बिका। टमाटर का रेट चार दिन में दोगुना हुआ है। बैंगन तक 30 रुपये किलो पर पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक महंगे डीजल और कोरोना में आवक कम होने से यह स्थिति पैदा हुई है, लेकिन उम्मीद जताई कि 10-15 दिन में रेट कम होने लगेंगे। तयोहार करीब आने से साथ बढ़ गई है महंगाई

रंजना धीमान एवं लवली जो कि एक गृहिणी है उन्हें ने कहा कि इस समय जिस तरह से सब्जियों और फलों के दाम बढ़ रहे हैं इससे हमें बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। जैसे जैसे त्यौहार न•ादीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी चीजों के भाव बढ़ते ही जा रहे है, चाहें वो गैस सिलिडर हो या फिर फल और सब्जियों के दाम ऐसे में घर का बजट बिगड़ता ही जा रहा हैं। सब्जियों की कीमत थोक व रिटेल में

-सब्जी थोक रिटेल

-शिमला मिर्च 40 से 50------70 से 80

-टमाटर 55से 60----- 70 से 80

-गोभी 40 से 50-------60 से 90

-करेली 40 से 55------60 से 80

-तरोई 22 से 25----30 से 40

-भिडी 30से35--------35 से 45

-गाजर 25से 40------30 से 50

-आलू 20 से 23-------28 से 30

-प्याज 20 से 23-------25 से 30

-लहसुन 80 से 90-----100 से 120

-मूली 15 से 20-------30 से 40

-मिर्च 20 से 25-------35 से 40

-घीया 20 से 25-------25 से 30

-शिमला मिर्च 130 से 135--------150 से180

- अदरक 80 से100------120 से 150

chat bot
आपका साथी