राजन अपहरण कांड मामले का मास्टरमाइंड जग्गा भी गिरफ्तार

रहीमपुर सब्जी मंडी से आढ़ती राजन गुप्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:39 PM (IST)
राजन अपहरण कांड मामले का मास्टरमाइंड जग्गा भी गिरफ्तार
राजन अपहरण कांड मामले का मास्टरमाइंड जग्गा भी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : रहीमपुर सब्जी मंडी से आढ़ती राजन गुप्ता के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को काबू कर लिया है। उसकी पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा निवासी मुख्लियाना, मेहटियाना के रूप में हुई है। जगजीत सिंह ने ही आरोपितों के साथ मिलकर अपहरण से कुछ दिन पहले रेकी करवाई थी। जगजीत सिंह ने ही इस साजिश को रचा था। आरोपित को काबू कर पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि इस मामले में पुलिस वरिदर उर्फ विक्की निवासी मेहता अमृतसर जोकि फिरौती लेने के लिए पहुंचा था, को पहले ही काबू कर लिया था। पुलिस शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग कर सकती है। विक्की की गिरफ्तारी के बाद ही सारा मामला साफ हुआ था और पुलिस विदेश (मलेशिया व यूएसए) से आ रहे फोन करने वाले को ट्रेस कर पाई थी। इसी दौरान जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो तार मुख्लियाना से जुड़ने लगे थे और आरोपित जिसके कहने पर अपहरण हुआ था और जिसने आरोपितों से रेकी करवाई थी। पुलिस ने आरोपित को मेहटियाना के पास सूचना के आधार पर छापेमारी कर काबू किया है। उम्मीद है कि अब इस मामले से सारा पर्दा उठा पाएगा। इस मामले में जगजीत उर्फ जग्गा के साथ-साथ मंडी के भी कुछ लोग सम्मिलित थे। यानी इस मामले में अब कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह था मामला

बीते सोमवार तकड़े माउंट एवेन्यू में रहने वाले युवा आढ़ती राजन गुप्ता का अपहरण कर लिया गया था। उसे छोड़ने के बदले में दो करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस में हरकत आई थी और महज 18 घंटे में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सदस्य वरिदर पाल सिंह उर्फ विक्की निवासी मेहता अमृतसर को गिरफ्तार करके अपहृत राजन गुप्ता को अमृतसर के खिलचियां से बरामद कर लिया था। जागरण ने पहले ही कर दिया था मास्टरमाइंड का खुलासा

जग्गा के बारे में दैनिक जागरण ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि मास्टरमाइंड जग्गा ही है और उसके कहने पर ही राजन का अपहरण हुआ था।

chat bot
आपका साथी