पंजाबी लेखन मुकाबले में राधिका ने मारी बाजी, स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकरी में ब्लाक बुलोवाल में प्रतियोगिता करवाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:25 PM (IST)
पंजाबी लेखन मुकाबले में राधिका ने मारी बाजी, स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत
पंजाबी लेखन मुकाबले में राधिका ने मारी बाजी, स्कूल पहुंचने पर हुआ स्वागत

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकरी में ब्लाक बुलोवाल के मां बोली को समर्पित पंजाबी लेखन मुकाबले प्रि. हरजीत सिंह की अध्यक्षता करवाए गए। जिसमें सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर की छात्रा राधिका ने छात्रों के वर्ग में तथा अध्यापक गुरमेल सिंह ने अध्यापकों के वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल पहुंचने पर राधिका व गुरमेल सिंह का स्कूल स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर सीनियर अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी ने कहा कि हम सबको अपनी मां बोली पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चा जब इस संसार में आता है तो सबसे पहले अपनी माता की भाषा ही सीखता है, लेकिन पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव के चलते बाद में वह अंग्रेजी की तरफ आकर्षित हो जाता है उन्होंने कहा कि हमें अपनी पंजाबी मां बोली पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह भाषा केवल पंजाब में ही नहीं अब दूसरे देशों में भी बोली जाने लगी है। उन्होंने कहा कि अध्यापक गुरमेल ने सुंदर लेखन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की लिखाई किसी से कम नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला स्तर पर होने वाले मुकाबलों में भी वह विजेता बनकर रहेंगे। इस अवसर पर डीएम अरमन प्रीत सिंह, ब्लाक मेंटर गुरदर्शन सिंह, सेवा सिंह,, सुरेंद्र पाल सिंह, दलवीर सिंह मसीती, अध्यापिका परमजीत कौर, अमृत, जसप्रीत, राजिदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी