पुराना जट्टपुर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के गांवों में शामिल

जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 05:32 AM (IST)
पुराना जट्टपुर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के गांवों में शामिल
पुराना जट्टपुर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के गांवों में शामिल

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहुत से गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। इसी के तहत सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कोविड-19, 044-चब्बेवाल अवतार सिंह कंग की मेहनत के चलते पुराना जट्टपुर में लोगों का कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया व गांव शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के गांवों में शामिल हो गया।

नोडल अधिकारी कमल खोसला, एसएमओ डा. राजकुमार, स्पेशल ड्यूटी अधिकारी रजनीश गुलियानी ने बताया कि डीसी अपनीत रियात की ओर से जिले के सभी गांव में कोरोना वैक्सीनेशन शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए वैक्सीनेशन की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। पुराना जटपुर में 618 लोगों की वैक्सीन का टीका लगाया गया। क्षेत्र के बाकी गांवों को भी जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण वाला गांव बना दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह किसी भी प्रकार की भ्रांति में न आौं व अपना व अपने परिवार का टीकाकरण जरूर करवाएं। इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ अफसर डा. प्रदीप कुमारी, एएनएम हरप्रीत कौर, नवीन कुमार, आशा वर्कर गीता रानी, सुरजीत कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर, सरपंच प्रेम कुमार, परोशत्तम लाल, जीओजी महिद्र सिंह, समाजसेवी प्रदीप सिंह सैनी और ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे। डीसी अपनीत रियात एवं सहायक एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर कम स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट कोविड-19, 044-चब्बेवाल अवतार सिंह कंग ने ग्राम वासियों सहित वहां पर कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी