प्रधान के लिए दो और सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों में मुकाबला : धर्मिंद्र जज

संवाद सहयोगी होशियारपुर पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के दिशानिर्देशानुसार पंजाब में 6 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर बार एसोसिएशन होशियारपुर का माहौल गरमाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:26 PM (IST)
प्रधान के लिए दो और सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों में मुकाबला : धर्मिंद्र जज
प्रधान के लिए दो और सचिव के लिए तीन उम्मीदवारों में मुकाबला : धर्मिंद्र जज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर

पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के दिशानिर्देशानुसार पंजाब में 6 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर बार एसोसिएशन होशियारपुर का माहौल गरमाया हुआ है। रिटर्निग अफसर धर्मिंद्र जज ने बताया कि इस बार प्रधानगी पद के लिए दो नाम आरपी धीर और पीएस घुम्मन ने नामांकन दाखिल किया है। उप-प्रधान के लिए अश्वनी कुमार वर्मा और गोबिद जसवाल, सचिव के लिए मलकीयत सिंह सीकरी, दविद्र कौशल और दीपक शर्मा, संयु्क्त सचिव के लिए आरती भल्ला और श्वेता शर्मा, कैशियर के लिए लवप्रीत सिंह और मनमोहन खन्ना, कार्यकारिणी सदस्यों के लिए ज्योति ए सिंह, संदीप बाबा और अमनप्रीत कौर सैनी और लाइब्रेरियन के लिए इशान कौशल मैदान में है।

मंगलवार शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। छह नवंबर सुबह नौ से साढे़ चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन नतीजा घोषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ पलविद्र पल्लव भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी