शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मिठाई का लंगर वितरित

जेएनएन होशियरपुर चब्बेवाल अधीन पड़ते गांव पट्टी में भगवान वाल्मीकि की की शोभायात्रा सादे ढंग से निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:49 AM (IST)
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मिठाई का लंगर वितरित
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मिठाई का लंगर वितरित

जेएनएन, होशियरपुर

चब्बेवाल अधीन पड़ते गांव पट्टी में भगवान वाल्मीकि की की शोभायात्रा सादे ढंग से निकाली गई। ग्राम पंचायत पट्टी की तरफ से पूरा सहयोग दिया गया। भगवान वाल्मीकि धर्मशाला का काम रुका काम उसके लिए विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने दो लाख रुपये देकर पंचायत को जल्द से जल्द वाल्मीकि धर्मशाला के अधूरा काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। गांव वासियों ने लंगर और मिठाइयों से श्रद्धालुओं की सेवा की। शोभा यात्रा की शुरुआत सरपंच शिदर पाल की तरफ से रिबन काट कर की गई। प्रधान मोहन, सोहन लाल पंच, चंदन, लाल, दीपक, रोहित कुमार, साबी, संदीप कुमार के अतिरिक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी