सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

जेएनएन होशियारपुर सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए व एक की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 206 तक पहुंच चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:09 AM (IST)
सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत
सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

जेएनएन, होशियारपुर

सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए व एक की मौत हो गई। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 206 तक पहुंच चुका है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6034 हो गई है। इसके साथ डेंगू के भी 5 नए केस सामने आए। जिले में अब डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 189 हो चुकी है। सोमवार को 1981 नए सैंपल लिए गए और 1494 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में कोविड-19 के अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 148696 हो गई है जबकि इन कुल सैंपलों में से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 141455 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 2283 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। लगातार पाजिटिव आ रहे मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग सकते में है। कोरोना के लिए गए सैंपलों में प्राप्त रिपोर्ट में 132 सैंपल ऐसे हैं जो इनवैलड हैं। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 217 है, जबकि ठीक होकर घर लौटे मरीजों की संख्या 5610 हैं।

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को 16 पाजिटिव केसों में से 5 केस शहर से संबंधित हैं जबकि बाकी 11 पाजिटिव केस जिले के अन्य ब्लाकों से संबंधित हैं। सोमवार को कोरोना से मरने वाला 70 वर्षीय व्यक्ति था व लालेवाल का निवासी है।

chat bot
आपका साथी