रामलीला में अश्लीलता फैलाने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग सौंपा

संवाद सहयोगी गढ़शंकर श्री राम ड्रामा कमेटी गंगूवाल जिला रोपड़ ड्रामा कमेटी कागड़ां व श्री राम बीकानेरी कंपनी द्वारा रामलीला में अश्लीलता फैलाने व फिल्मी गानों पर माता सीता के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 03:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 03:13 PM (IST)
रामलीला में अश्लीलता फैलाने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग सौंपा
रामलीला में अश्लीलता फैलाने वालों पर मामला दर्ज करने की मांग सौंपा

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

श्री राम ड्रामा कमेटी गंगूवाल, जिला रोपड़, ड्रामा कमेटी कागड़ां व श्री राम बीकानेरी कंपनी द्वारा रामलीला में अश्लीलता फैलाने व फिल्मी गानों पर माता सीता के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया। हिदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाते हुए सरिता शर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एएसपी तुषार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की। सरिता शर्मा ने कहा कि अगर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो इलाके के धार्मिक संगठनों को साथ लेकर संघर्ष किया जाएगा। कुलविदर बिट्टू, सरपंच कुलदीप शर्मा, राजीव राणा, ओंकार सिंह चाहलपुरी, गुरसुरिद्र सिंह, कीमती शर्मा, रजिद्र कुमार, इकबाल सिंह, सतनाम सिंह, शंभू कुमार व राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी