काले दिवस के रूप में मनाया दशहरा, फूंका मोदी सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता होशियारपुर केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून पारित करने के विरोध में किसान संगठनों के धरने लगातार जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:15 PM (IST)
काले दिवस के रूप में मनाया दशहरा, फूंका मोदी सरकार का पुतला
काले दिवस के रूप में मनाया दशहरा, फूंका मोदी सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून पारित करने के विरोध में किसान संगठनों के धरने लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में लाचोवाल टोल प्लाजा पर लगाया गया धरना रविवार को भी जारी रहा। किसानों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दशहरे को आज काला दशहरे के रूप में मनाया गया।

किसान संगठनों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में इलाके के किसानों व उनके परिवारों ने हिस्सा लिया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार किसानों पर धक्के से थोपा गया यह कानून वापस नहीं लेती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। दशहरे के दिन मोदी सरकार का पुतला फूंकने के समय ऐसा लग रहा था जैसे टोल प्लाजा पर ही इस बार दशहरे का मेला लगा हो।

गुरदीप सिंह खुनखुन ने बताया कि केंद्र सरकार इन कृषि संबंध कानूनों को कृषि सुधार कानून कह रही है लेकिन यह असल में सुधार कानून नहीं बल्कि किसानों को बर्बाद करने का कानून है। इससे किसान जल्द ही बर्बाद हो जाएंगे और बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक किसानों की जमीनों पर कब्जा कर बैठेंगे। तब किसानों कहा जाएंगे।

इस मौके पर स्वर्ण सिंह धुग्गा, हरप्रीत सिंह लाली, रणधीर सिंह, जत्थेदार अकबर सिंह, ओंकार सिंह धामी, कर्मजीत सिंह, परमिदर सिंह, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह, कुलवंत सिंह, हरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, खुशपाल सिंह, मनदीप सिंह, मास्टर तरसेम लाल, गुरदीप सिंह नूरपुर, सरपंच मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, परमिदंर सिंह लाचोवाल, हरजीत सिंह नंगल, जसवीर सिंह चक्कोवाल, हरमेल सिंह, सतपाल सिंह, बिक्कर सिंह, पवित्र सिंह, सतरंजन सिंह, हैप्पी धारीवाल, दविदंर सिंह, मास्टर शिगारा सिंह, गुरमेल सिंह, प्रीतम सिंह, सरपंच उत्तम सिंह सहित किसानों के परिवारिक सदस्य मौजूद रहे ।

-------------------------- उधर, फगवाड़ा रोड पर भी कृषि सुधार कानूनों के विरोध में लगाए गए धरने में किसानों ने काला दशहरा मनाया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आजाद किसान कमेटी दोआबा के सदस्यों ने भी केंद्र सरकार का पुलता फूंक प्रदर्शन किया। किसान संगठनों के सदस्य व उनके परिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी