चौबीस घंटे में कोरोना से चार बजुर्गो की मौत, 43 संक्रमित

जागरण संवाददाता होशियारपुर पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 43 नए केस आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:54 PM (IST)
चौबीस घंटे में कोरोना से चार बजुर्गो की मौत, 43 संक्रमित
चौबीस घंटे में कोरोना से चार बजुर्गो की मौत, 43 संक्रमित

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही 43 नए केस आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 1538 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को 1076 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 43 केस पॉजिटिव आए हैं। होशियारपुर शहर 18, माहिलपुर एक, दसूहा पांच, तलवाड़ा एक, मुकेरियां तीन, टाडा दो, गढ़शंकर एक, चक्कोवाल एक, गांव देहपुर दो, हरटा बडला दो, भूंगा दो, पोसी एक, हाजीपुर चार सेहत केंद्र में पॉजिटिव के आए हैं। मरने वालों में 71 वर्षीय वीना जैन निवासी गौतम नगर होशियारपुर व 55 वर्षीय संतोष चावला निवासी होशियारपुर दोनों की मौत सीएमसी लुधियाना में इलाज के दौरान हुई है। 60 वर्षीय निशान सिंह निवासी इब्राहिम पुर टांडा निजी अस्पताल जालंधर में दाखिल था। इसी तरह 59 वर्षीय कुलवंत कौर निवासी मिशन रोड दसूहा सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह चारों मरीज कोरोना पॉजिटिव थे।

उन्होंने बताया कि 1120 नए सैंपल लिए गए हैं। जिला में कोविड 19 के कुल सैंपलों की संख्या 58672 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 55938 सैंपल नेगेटिव, जबकि 1223 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है, 80 सैंपल इनवैलिड हैं और अब तक मौतों की संख्या 45 है। एक्टिव केसों की संख्यां 416 है और 1077 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि 43 केस होशियारपुर केस अलग अलग सेहत ब्लाकों के साथ संबंधित हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिला में कोविड 19 वायरस के मामलों के बढ़ने साथ जिला निवासियों को घबराने का जरूरत नहीं बल्कि सेहत नियमों को अपनाने की जरूरत है। मिशन फतेह को हासिल करने के लिए हमें पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने और अपना कोविड 19 वायरस का टैस्ट जरूर करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी