दोआबा पब्लिक स्कूल में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व

550वां प्रकाश पर्व दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोहलरों माहिलपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 12:13 AM (IST)
दोआबा पब्लिक स्कूल में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व
दोआबा पब्लिक स्कूल में मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व

संवाद सहयोगी, माहिलपुर: श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित 550वां प्रकाश पर्व दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोहलरों माहिलपुर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस प्रकाश पर्व के अवसर पर स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर हरजिदर सिंह गिल व चेयरपर्सन बलबिदर कौर की अगुवाई में स्कूल में सुखमणि साहिब जी के भोग डाले गए। स्कूल प्रिसिपल अरुण गुप्ता ने स्कूली छात्रों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन के संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि गुरु द्वारा दिए उपदेश किरत करो वंड छक्कों को आज के दौर में अपनाने की जरुरत है। इसके अनुसार ही हम जीवन मे समस्त सुख प्राप्त कर सकते हैं। भोग के उपरांत आए हुए अतिथियों के लिए मिठाई, चाय पकौड़े के लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर मैडम सुरिदर कौर हीर, पूजा रानी, अजय कुमारी, दीपिका, शोहेल गांधी, विनय कुमार, पूनम, जसदीप कुमार, कुलवंत सिंह, रजनी, कमलप्रीत सिंह, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, रमनदीप कौर सहित स्कूल स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी