धान का प्रमाणित बीज ही इस्तेमाल करें किसान : डॉ. अजर

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत और मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डॉ. बलजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव जुगियाल में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:47 PM (IST)
धान का प्रमाणित बीज ही इस्तेमाल करें किसान : डॉ. अजर
धान का प्रमाणित बीज ही इस्तेमाल करें किसान : डॉ. अजर

संवाद सहयोगी, दातारपुर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत और मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डॉ. बलजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव जुगियाल में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें कृषि विकास अधिकारी डॉ. अजर कंवर ने किसानों को धान और मक्की की काश्त के लिए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान धान का हाईब्रिड बीज इस्तेमाल नहीं करें, बल्कि खेती विभाग द्वारा प्रमाणित बीज ही इस्तेमाल करें। उन्होंने हरी खाद के प्रयोग के लिए भी सलाह दी। कंवर ने कहा कि किसान फसलों के अवशेषों को खेतों में ही प्रबंधन करें और जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने का काम करें। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण, भूमि रक्षा विभाग के दलजीत सिंह, सुखदेव कैप्टन दलजीत सिंह, शशिपाल सवार तथा अन्य किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी