विधायक गिलजियां ने गांव दबुर्जी में किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने वीरवार को गांव दबुर्जी में 34 लाख की लागत के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:25 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:25 AM (IST)
विधायक गिलजियां ने गांव दबुर्जी में किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
विधायक गिलजियां ने गांव दबुर्जी में किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने वीरवार को गांव दबुर्जी में 34 लाख की लागत के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। उनके साथ जोगिदर सिंह गिलजियां, एक्सईएन राजकुमार, बीडीपीओ धारा कक्कड़ मौजूद थे। सरपंच जसवीर सिंह विक्की के नेतृत्व में समागम के दौरान गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से बनाए थापर माडल छप्पड़ पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए विधायक गिलजियां ने कहा कि समूह गांवों में लोगों की जरूरतों के अनुसार ही कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके के बहुपक्षीय विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने नौजवान सरपंच विक्की व पंचायत की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए गांव को माडल बनाने के लिए और भी आर्थिक सहायता दिलाने का एलान किया। इस मौके पूर्व सरपंच बिक्रमजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनी शहबा•ापुर, अंजली शर्मा, गुरमीत सिह, प्रधान जगमोहन सिंह, जसपाल सिंह, गुरजीत सिंह डिम्पा, बलविदर कौर, निर्मल सिंह, कैप्टन जसवीर सिंह, कुलजीत सिंह सोनू, कुलदीप सिंह, रवेल सिंह, बलकार सिंह, भगवंत सिंह, रणजीत सिंह, गुरमुख सिंह, दरगाह सिंह, छज्जा सिंह, शविदर सिंह, एसडीओ अमरजीत सिंह, जेई खुशवंत सिंह, जेई जसदीप सिंह, रविदर सिंह, कुलविदर लक्की, चरनजीत सिंह बाजवा, जगीर सिंह लालियां, गुरजीत सिंह बाजवा, मस्तान सिंह मुल्तानी, जगीर सिंह मौजूद थे। उधर, पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत हलका विधायक अरुण डोगरा ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छांगला में 31 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। डोगरा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी सुनहरी चाबी होती है, जो बंद भाग्य के दरवाजे को बहुत आसानी से खोल देती है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोहन लाल पराशर, परमिद्र बिट्टू ब्लाक प्रधान कांग्रेस कमेटी, जानी विर्क, इंद्रमोहन समिति मेंबर, खुशवंत सिंह, सुरजीत सिंह चीमा, सरपंच दविदर सिंह, जोगिदर सिंह, सेवा राम, साहिब सिंह, प्रिसिपल बिक्रम सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी