एसपीएन कालेज में सुभाष चंद्र बोस के योगदान विषय पर करवाया सेमिनार

स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान विषय पर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:30 AM (IST)
एसपीएन कालेज में सुभाष चंद्र बोस के योगदान विषय पर करवाया सेमिनार
एसपीएन कालेज में सुभाष चंद्र बोस के योगदान विषय पर करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : स्वामी प्रेमानंद (एसपीएन) महाविद्यालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान विषय पर सेमिनार करवाया। इसमें मुख्यातिथि प्रिसिपल डा. समीर शर्मा थे। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र कुमारी ने मुख्यातिथि व सेमिनार में भाग लेने वाले अध्यापक और विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रिसिपल डा. समीर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन व आजादी की लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला व विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हमें देशभक्तों की दी गई कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। सेमिनार में एमए इतिहास प्रथम वर्ष की विद्यार्थी गुरदीप कौर व एमए इतिहास द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी भावना राणा, हरप्रीत कौर, रणजीत सिंह ने पेपर पढ़े। प्रो. अनुराधा द्वारा मंच का संचालन किया गया। इसी तरह होशियारपुर में एनजीओ सेल भाजपा पंजाब की मीटिग प्रदेश अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इस दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करवाया गया। इसमें नेता जी को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। निपुण शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में नेता जी सुभाष चंद्र का बहुत बड़ा योगदान है। इसे किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता और भारत के इतिहास में उनका स्थान बहुत ऊंचा है। उनके बलिदान के बिना आजादी का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता था। कार्यक्रम के बाद अलग अलग जिलों से आए एनजीओ सेल के जिला प्रधानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया। मौके पर लुधियाना से संगीता भंडारी और रश्मी, मुकेरियां से रजिदर महाजन, नवांशहर से नंद किशोर सरोया, टांडा से पवन पलटा, फगवाड़ा से हरीश शर्मा के अलावा मनोज भारद्वाज, नेत्र चंद, गौरव गर्ग, नवीन गुप्ता, रजिदर मोदगिल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी