एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में डाली बेटियों की लोहड़ी

एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में बेटियों को समर्पित धीयां दी लोहड़ी हर्षोल्लास से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:15 AM (IST)
एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में डाली बेटियों की लोहड़ी
एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में डाली बेटियों की लोहड़ी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : एसएवी जैन डे बोर्डिग स्कूल में बेटियों को समर्पित धीयां दी लोहड़ी हर्षोल्लास से मनाई गई। स्कूल शिक्षा निधि के प्रधान जीवन जैन, सचिव कुशल जैन, कोषाध्यक्ष मानिक जैन, डीन सुनीता दुग्गल, को-आर्डीनेटर मनु वालिया, रेनू कौशल समेत स्टाफ व बच्चों ने लोहड़ी में तिल, मूंगफली और रेवड़ियां डालकर जश्न मनाया। प्रधान जीवन जैन ने बच्चों को लोहड़ी का महत्व बताया। बच्चों ने लोहड़ी के गीत, आनलाइन कविताएं, नृत्य पेश करके प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान आनलाइन मुकाबले भी करवाया गया जिसमें नर्सरी कक्षा के विद्यार्थी दिव्यांशी प्रथम, जसकीरत और गुरसिमरन दूसरे और समर्थ वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। एलकेजी कक्षा के मायरा कपूर प्रथम, प्रभनूर ने दूसरा स्थान हासिल किया। यूकेजी के सक्षम ने प्रथम, जसमीत कौर ने दूसरा और माधव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहली की अंशिका झा ने प्रथम, वंशिका ने दूसरा और रिद्धिमा ने तीसरा स्थान पाया। इसी तरह दूसरी में प्रथम स्थान अवंतिका ठाकुर और अंशिका कुमारी, दूसरा स्थान आराध्या जैन व वंशिका शर्मा और तीसरे स्थान पर दृष्टि कुमरा रहे। तीसरी से रितीश गुलाटी, जसनूर और किरण परमार व चौथी से अंशिका सैनी, हंसिका व दीक्षा शर्मा पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह टांडा उड़मुड़ के सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। प्रिसिपल सतिवंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लोहड़ी जलाकर तिल, रेवड़ियां डालकर की गई। छात्रों ने गीत गाते हुए लोहड़ी मांगी और पतंगबाजी भी की। इसके साथ ही छात्रों ने ढोल पर थिरकते हुए बोलियां, गिद्दा, भांगड़ा पेश किया। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने सभी को मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी