जदों एह औंदी ए लोहड़ी, बड़ा जी लौंदी ए लोहड़ी पर थिरके छात्र

सुंदर-मुंदरिए हो.. इस पारंपरिक गीत के साथ दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लाकडाउन के बाद 2021 में बच्चों के साथ पहली बार लोहड़ी का पर्व मनाने का स्टाफ को शुभ अवसर मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:00 AM (IST)
जदों एह औंदी ए लोहड़ी, बड़ा जी लौंदी ए लोहड़ी पर थिरके छात्र
जदों एह औंदी ए लोहड़ी, बड़ा जी लौंदी ए लोहड़ी पर थिरके छात्र

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सुंदर-मुंदरिए हो.. इस पारंपरिक गीत के साथ दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लाकडाउन के बाद 2021 में बच्चों के साथ पहली बार लोहड़ी का पर्व मनाने का स्टाफ को शुभ अवसर मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्रों ने नृत्य व भांगड़ा पेश कर पंजाबी संस्कृति का परिचय दिया। प्रधानाचार्य मारिया जान ने बच्चों को पर्व का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व पंजाब के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी तरह जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा में भी नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा के बच्चों ने अध्यापकों व स्कूल मैनेजमेंट के साथ मिलकर फिजिकल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए पर्व मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन रविदर सिंह चीमा, प्रिसिपल शमिता ने अग्नि प्रज्जवलित कर की व ईश्वर से स्कूल की तरक्की की कामना की। डायरेक्टर ने बच्चों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की विशेषता बताते हुए कहा कि लोग शादी व बच्चे के जन्म के अवसर पर लोहड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे का प्रतीक है। अंत में बच्चों ने नृत्य व गीत पेश किए। इस अवसर पर अध्यापक सोनिया उप्पल, विज लक्ष्मी, गुरमीत, ईशा, पूनम, नेहा, ममता, मीना, कमल, रूबी, रमेश, राधा, हरप्रीत, सतिदर, रणजीत ने लोहड़ी की परिक्रमा की। उधर, दसूहा के सिविल अस्पातल में धीयां की लोहड़ी विषय पर आधारित कार्यक्रम करवाया गया। श्री गुरु हरगोबिद सेवा सोसायटी के सदस्यों के साथ डाक्टरों व स्टाफ ने पर्व धूमधाम से मनाया। सभी ने लोहड़ी पर अग्नि जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इसके बाद लड़कियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. दीदार सिंह, डा. करण, डा. हरजीत सिंह, डा. अनिल, डा. राजवंत कौर, डा. रणजीत राणा, डा. नर्मता पुरी, डा. कपिल, दीदार सिंह काला, दलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जसवीर सिंह, सतपाल सिंह, दिलप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, राजिदर सिंह, वरिदर सिंह फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी