उद्योग मंत्री अरोड़ा ने की वार्ड 11 में ओपन जिम की शुरुआत

कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड 11 की शिव मंदिर वाली गली में ओपन जिम की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:20 AM (IST)
उद्योग मंत्री अरोड़ा ने की वार्ड 11 में ओपन जिम की शुरुआत
उद्योग मंत्री अरोड़ा ने की वार्ड 11 में ओपन जिम की शुरुआत

जागरण टीम, होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड 11 की शिव मंदिर वाली गली में ओपन जिम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट के मद्देनजर लोगों की तंदुरुस्ती सबसे अधिक जरूरी है। इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से अहम प्रयास किए जा रहे हैं। ओपन जिम की शुरुआत करवाते हुए कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से शुरू किए मिशन तंदुरुस्त पंजाब का मुख्य लक्ष्य लोगों को साफ सुथरा व स्वस्थ वातावरण मुहैया करवाने के साथ-साथ शुद्ध खाने पीने पदार्थों की उपलब्धता को यकीनी बनाना है। महामारी के दौरान भी पंजाब सरकार की ओर से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रयास किए हैं, जोकि जनसहयोग से बहुत कामयाब रहे। अरोड़ा ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि कोरोना व बर्ड फ्लू संबंधी समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन किया जाए ताकि किसी किस्म का संकट खड़ा न हो। मौके पर गुरचेतन सिंह, बलदेव चंद, राकेश सेठ, सतनाम सिंह, अशोक कुमार, मनोज कपूर, प्रेम पूरन शर्मा, सुधीर शर्मा, हरजीत सिंह, सविदर सिंह, राजेश सैनी, रुड़ा मल्ल, रणजीत चौधरी आदि मौजूद थे। उधर, विधायक अरुण डोगरा ने बीडीपीओ गुरमीत सिंह भुल्लर के साथ बैठक की। इसमें गांवों में हो रहे विकास कार्य पर चर्चा की और विभाग को कहा कि सरकार की तरफ से मंजूर राशि का उचित व सही उपयोग किया जाए। मुरम्मत व निर्माण कार्यो के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले संसाधनों व सामग्री का इस्तेमाल किया जाए। विधायक ने लोगों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान भी किया। इस अवसर पर नरेंद्र टप्पू चेयरमैन, जरनैल सिंह बिल्ला, मास्टर गुरमीत, रोहित सनन, हरजीत सिंह सोढ़ी, दीपक वर्मा, सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी