सरकारी अस्पताल टांडा में सरबत के भले के लिए करवाया समागम

सरकारी अस्पताल में वीरवार को स्टाफ ने सरबत के भले की अरदास के लिए धार्मिक समागम करवाया। श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग के बाद सजाए धार्मिक दीवान में भाई सुखजिदर सिंह नंगल खुंगा के जत्थे ने संगत को कीर्तन के साथ निहाल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:34 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:34 AM (IST)
सरकारी अस्पताल टांडा में सरबत के भले के लिए करवाया समागम
सरकारी अस्पताल टांडा में सरबत के भले के लिए करवाया समागम

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सरकारी अस्पताल में वीरवार को स्टाफ ने सरबत के भले की अरदास के लिए धार्मिक समागम करवाया। श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग के बाद सजाए धार्मिक दीवान में भाई सुखजिदर सिंह नंगल खुंगा के जत्थे ने संगत को कीर्तन के साथ निहाल किया। इस दौरान हाजिरी लगवाने पहुंचे विधायक संगत सिंह गिलजियां ने अस्पताल स्टाफ के इस सेवा मिशन की सराहना की। इसके बाद स्टाफ ने विधायक गिलजियां को सम्मानित किया। इस मौके एसएमओ डा. प्रीत महिदर सिंह, सेवानिवृत्त चीफ केमिकल अफसर डा. केवल सिंह, डा. केआर बाली, डा. करमजीत सिंह, बलराज सिंह, डा. नवजोत कौर, डा. जतिदर सिंह गिल, डा. बलकीत कौर, डा. करन विर्क, डा. लखवीर सिंह, डा. अमृतजोत सिंह, डा. रवि कुमार, डा. मीनाक्षी सैनी, गुरजीत सिंह सविदर सिंह, हरिदर सिंह, डा. रणजीत सिंह जाजा मौजूद थे। उधर, होशियारपुर में श्री श्री 1008 दादा गुरु महाराज श्री सुक्की चोई बहादुरपुर वालों का 84वां वार्षिक भंडारा वीरवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटे गुरु महाराज ने की। गुरु महाराज के आशीर्वाद से दोपहर 12 बजे सबसे पहले ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया। श्री हरि नाम संकीर्तन मंडली बहादुरपुर वालों ने संकीर्तन किया। शहर से लेकर दिल्ली, शाहकोट, जगाधरी, जगाधरी कैंट, हरिद्वार, कपूरथला से आए हुए श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम ं पूर्व पार्षद ब्रह्मशंकर जिपा, प्रधान वरेंद्र कपूर, कमल पराशर, संजय गुप्ता, अशोक मल्ली, डा. राकेश पुरी, पवन बंसल, राघव शर्मा, दविदर पाली, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी