अब तक 2500 हेल्थ वर्करों का हो चुका टीकाकरण : डीसी

डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में कोविड की स्थिति में काफी सुधार आया है और टीकाकरण की प्रक्रिया काफी अच्छे ढंग से चल रही है। वह जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव के दौरान जिला वासियों को संबोधित कर रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 06:46 AM (IST)
अब तक 2500 हेल्थ वर्करों का हो चुका टीकाकरण : डीसी
अब तक 2500 हेल्थ वर्करों का हो चुका टीकाकरण : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में कोविड की स्थिति में काफी सुधार आया है और टीकाकरण की प्रक्रिया काफी अच्छे ढंग से चल रही है। वह जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव के दौरान जिला वासियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने जिला वासियों को सेवा केंद्रों में परिवहन विभाग व सांझ केंद्र की शुरू होने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। नगर निगम व नगर परिषद चुनाव के शेड्यूल के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला वासियों को चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों व आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। डीसी ने बताया, कोविड टीकाकरण के पहले पड़ाव में करीब आठ हजार में से अभी तक 2500 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण हो चुका है व साइड इफेक्ट का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। दूसरे पड़ाव में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण करवाया जाएगा। जिले में 17 लाइव सेंटर है, जहां पर टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जैसे ही दूसरा चरण शुरू होगा तो उसमें भी इसी तरह सहयोग देते रहें और अफवाहों से जिनता हो सके बचें। टीकाकरण संबंधी मन में अगर कोई शंका है तो हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें। 35 तरह की नई सेवाएं आठ घंटे में मिलेंगी

डीसी ने बताया कि नागरिकों को परेशानी से बचाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की 35 तरह की नई सेवाएं एक ही छत के नीचे सेवा केंद्रों में मुहैया करवाई जा रही हैं। जिले के 25 सेवा केंद्रों में यह सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ से सांय पांच बजे तक ली जा सकती हैं। इसमें डुप्लीकेट ड्राइविग लाइसेंस, रिन्यू लाइसेंस, एड्रेस चेंज, रिप्लेसमेंट लाइसेंस, एनओसी नाम बदली, मोबाइल नंबर अपडेट, कंडक्टर लाइसेंस रिन्यू, आनलाइन टैक्स रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट व नई ट्रांसपोर्ट (प्रदेश के अंदर), वाहन की मलकियत तब्दीली करवाने (प्रदेश के अंदर), आरसी पर लोन चढ़ाना या कटवाना, आरसी की आनलाइन बैकलाग एंट्री, डुप्लीकेट आरसी, एड्रेस चेंज, एनओसी (बाहरी प्रदेश के लिए), ईपेमेंट स्टेट्स आदि 35 तरह की सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, सरकार का उद्देश्य लोगों को दिक्कतों से बचाना है।

कल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू

जिले में होने वाले नगर निगम व नगर परिषद चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी व तीन फरवरी नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी। पत्रों की पड़ताल चार फरवरी को की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की तिथि पांच फरवरी है व इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 12 फरवरी को सांय पांच बजे तक किया जा सकेगा व 14 फरवरी को वोटिग के बाद वोटों की गिनती 17 फरवरी को होगी। उन्होंने जिला वासियों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों व आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन करें ताकि चुनाव निष्पक्ष व सुचारु तरीके से संपन्न करवाए जा सकें।

chat bot
आपका साथी