केएमएस कालेज में नेताजी के जन्मदिवस पर कुमार आडिटोरियम का उद्घाटन किया

केएमएस कालेज आफ आइटी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कालोनी में रविवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्मदिवस को समर्पित विशेष समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 05:00 AM (IST)
केएमएस कालेज में नेताजी के जन्मदिवस पर कुमार आडिटोरियम का उद्घाटन किया
केएमएस कालेज में नेताजी के जन्मदिवस पर कुमार आडिटोरियम का उद्घाटन किया

संवाद सहयोगी, दसूहा : केएमएस कालेज आफ आइटी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कालोनी में रविवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्मदिवस को समर्पित विशेष समारोह करवाया गया। इस दौरान कुमार आडिटोरियम का उद्घाटन भी किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में महंत तेजा सिंह जी खुड्डे वाले, कमाही देवी मंदिर के महंत राज गिरी, शेरों वाली कुटिया के प्रेमा नंद शामिल हुए। समारोह का नेतृत्व चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने किया। इस दौरान छात्रों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विचार गोष्ठी की गई। इसमें जगजीत सिंह बलगन और मास्टर राजिदर सिंह टिल्लुवाल ने भाग लिया। तीनों मुख्य अतिथियों द्वारा नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सेवा भावना की प्रेरणा दी। डायरेक्टर डा. मानव सैनी ने मेहमानों का स्वागत किया और प्रिसिपल डा. शबनम कौर ने सभी का धन्यवाद किया। अंत में चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी द्वारा तीनों मुख्य अतिथियों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। समारोह में डा. अमरीक सिंह, सतीश कलिया, मास्टर रमेश शर्मा, कर्नल जोगिदर लाल, सुरिदर शर्मा, रामेश्वर जोशी, संतोष गिल, बीडी रलहन, भूपिदर रंजन, अनिल कुमार, जगनमोहन शर्मा, विपन गंभीर, योगेश वर्मा, एससी कुमार, बलकीश राज उपस्थित थे। इसी तरह दसूहा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर राजीव दीक्षित गोशाला में नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शिव कुमार शर्मा ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष रविद्र सिंह शिगारी, डा. गुरमीत सिंह, डा. राकेश ठाकुर, डा. अनिल कुमार, डा. धर्मेंद्र शर्मा, डा. जतिदर, रघुवीर चंद्र, प्रेम शर्मा, किशन लाल, विजय सिंह, बाबू अरूण कुमार, अरूण शर्मा, सतपाल सिंह, ठाकुर भरत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी