गणतंत्र दिवस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:29 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
गणतंत्र दिवस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

जागरण टीम, होशियारपुर : 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला प्रशासन की तरफ से समारोह के मद्देनजर जरूरी तैयारियों और प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डीसी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान डीसी ने बताया कि सुरक्षा और अन्य आवश्यक इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं और गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 को लेकर जारी दिशा -निर्देशों और सेहत सावधानियों के अनुसार उपयुक्त ढंग के साथ मनाया जाएगा। इस बार चार टुकड़ियां, जिनमें पंजाब पुलिस और एनसीसी के कैडेट्स भी शामिल होंगे व मार्च पास्ट करेंगे और पांच झांकियां अलग-अलग क्षेत्रों की पेशकारी करेंगी। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डीसी ने एसएसपी नवजोत सिंह माहल और परेड कमांडर गुरप्रीत सिंह गिल समेत मार्च पास्ट से सलामी ली। मार्च पास्ट में शामिल पंजाब पुलिस होशियारपुर की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार, पीआरटीसी जहानखेलां की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआइ जौहर सिंह, पंजाब पुलिस (महिला) होशियारपुर की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर जसवीर कौर और एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी का नेतृत्व राजविदर कौर की तरफ से किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल पर जहां पंजाब पुलिस होशियारपुर की ब्रास बैंड टीम की तरफ से मनमोहक धुनें बजाई गई, वहीं मेरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से राष्ट्रीय गान पेश किया गया। इस अवसर पर एसडीएम अमित महाजन, सहायक कमिश्नर किरपाल वीर सिंह, एसपी (हेडक्वाटर) रमिदर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अमन पाल सिंह, तहसीलदार हरमिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी