वार्ड नंबर 11 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बसंत विहार को दो लाख अनुदान का चेक दिया

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 11 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बसंत विहार को दो लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:00 AM (IST)
वार्ड नंबर 11 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बसंत विहार को दो लाख अनुदान का चेक दिया
वार्ड नंबर 11 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बसंत विहार को दो लाख अनुदान का चेक दिया

जागरण टीम, होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 11 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी बसंत विहार को दो लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक सौंपा। इस पैसों से सोसायटी तीन प्रवेश द्वारों का निर्माण करवाएगी। सोसायटी के अधिकारियों को अनुदान का चेक देते समय कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने विभिन्न इलाकों में जरूरी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर फंड जारी करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं को भी जरूरी ग्रांट मुहैया करवाई जा रही हैं। विकास कार्यों के लिए शहर की कई सोसायटियां, कमेटियां आदि को जरूरत के अनुसार ग्रांटों के चेक दिए जा रहे हैं ताकि हर क्षेत्र में विकास कार्यों की निरंतरता बरकरार रखी जाए। उन्होंने सोसायटी के अधिकारियों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी सार्वजनिक हितों वाले कार्यों के लिए पंजाब सरकार की ओर से हर संभव मदद को यकीनी बनाया जाएगा। इस मौके पर अन्यों के अलावा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, रजनीश संदल, पवन जिदल, कुलदीप तिवाड़ी, केआर आहलूवालिया, परमजीत सिंह परमार, अनिल शर्मा, मनमोहन कपूर, प्रेम काहलों, ठाकुर दास, पवन कुमार, कमलेश वासुदेव, आशा, उषा, चरनजीत कौर, अशोक कत्याल और सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

वहीं वीरवार को कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड 19 की बास्केटबाल ग्राउंड में ओपन जिम की शुरुआत की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए मिशन तंदुरुस्त पंजाब की पूर्ण सफलता के लिए लोगों का सहयोग अत्यंत जरूरी है। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट से हम सभी को सचेत रहते हिदायतों का पालन करना चाहिए। इस मौके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व पार्षद सुरिदर कुमार शिदा, सुदर्शन धीर, हरपाल सिंह पाला, सरफराज सिंह सफी, मास्टर हरभजन सिंह, हरकिरत सिंह, गुरदियाल सिंह, सतिद्र सिंह लाडी, जसवंत सिंह, करनैल सिंह, रघुवीर दास बावा, जगतार सिंह, चंचल सिंह, सुच्चा सिंह, मनमोहन सिंह कपूर, दीपक शारदा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी