रोटरी आई बैंक ने इस साल 173 लोगों की जिदगी की रोशन

जेएनएन होशियारपुर रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी की वार्षिक बैठक आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:39 PM (IST)
रोटरी आई बैंक ने इस साल 173 लोगों की जिदगी की रोशन
रोटरी आई बैंक ने इस साल 173 लोगों की जिदगी की रोशन

जेएनएन, होशियारपुर

रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी की वार्षिक बैठक आई बैंक के मॉडल टाऊन स्थित दफ्तर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जेबी बहल ने की। बहल ने कहा कि रोटरी आई बैंक इकलौती ऐसी संस्था है जिसने अपना तय किया हुआ लक्ष्य प्राप्त किया है। साल 2019-20 में संस्था की ओर से 173 ऐसे लोगों की जिदगी रोशन कर चुकी है जो कि अंधेपन से पीड़ित थे। संस्था के सचिव कुलदीप ने बताया कि अंधेपन के खिलाफ इस लड़ाई में डॉ. रोहित गुप्ता खरड़, डॉ. राजीव शर्मा शर्मा आई अस्पताल पटियाला, डॉ. गुरजीत सिंह नेत्र प्रकाश आई अस्पताल पटियाला, डॉ. साहिल गोयल डीएमसी लुधियाना, डा. शिकशा आरएमएल अस्पताल दिल्ली, डॉ. अरोड़ा सरकारी अस्पताल दिल्ली की तरफ से रोटरी आई बैंक की खुलकर मदद की गई है। सीनियर वाइस प्रधान संजीव अरोड़ा, अविनाश सूद, संजीव अरोड़ा, प्रो. डीके शर्मा, दीपक नरूला, शाम नागपाल, रजिदर मोदगिल, डॉ. जमील बाली आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी