हार्वेस्टर कंबाइन में एसएमएस से छूट की मांग

संवाद सहयोगी मुकेरियां हलका मुकेरियां में धान की कटाई शुरू हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
हार्वेस्टर कंबाइन में एसएमएस से छूट की मांग
हार्वेस्टर कंबाइन में एसएमएस से छूट की मांग

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

हलका मुकेरियां में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। कृषि विभाग ने हार्वेस्टर कंबाइन में सुपर स्ट्रॉ प्रबंधन प्रणाली (एसएमएस) इस्तेमाल किया जाना जरूरी किया हुआ है ताकि धान की पराली जलाने की घटनाओं को रोका जा सके। इस बीच मुकेरियां क्षेत्र में किसानों, कंबाइन मालिकों एवं गुज्जर समुदाय के लोगों ने सुपर एसएमएस के इस्तेमाल से छूट की मांग की है।

गुरनाम सिंह जहानपुर, ठाकुर दयाल सिंह, शमशेर सिंह गुरदासपुर, हाजी कासिम दीन, हाजी बशीर अहमद ने कहा कि गठबंधन मालिकों को मुकेरियां निर्वाचन क्षेत्र में धान की कटाई के दौरान सुपर स्ट्रॉ सिस्टम (एसएमएस) स्थापित करने की अनुमति दी जानी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुकेरियां और उसके आसपास बड़ी संख्या में गुज्जर समुदाय के लोग रहते हैं जो चारे और सर्दियों के रखरखाव के लिए धान की पराली पर निर्भर हैं। परिणामस्वरूप, मुकेरियां क्षेत्र की पराली को गुज्जर समुदाय को बेच दिया जाता है, ताकि पराली जलाने की घटनाएं बिल्कुल न हों। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मुकेरियां और दसूहा विधानसभा क्षेत्रों के गठबंधन मालिकों ने डीसी होशियारपुर को उप-मंडलों के एसडीएमों के माध्यम से मुलाकात की थी और एसएमएस भेजने से छूट प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि अगर कंबाइन हार्वेस्टर को सुपर एसएमएस के इस्तेमाल से छूट नहीं दी गई तो इलाके में रहने वाले गुज्जर समुदाय के पशुओं को चारे की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। केसर सिंह मंझपुर, मनजीत सिंह, जस्सी नाहरपुर, जगजीत सिंह चन्नी, हरवीन सिंह कोटली, हरीश जलाला, बिदू ठाकुर जंडवाल, हाजी रौशन दीन, हाजी साई, जमाल अली, गुलाम रसूल, कौआ दीन, बशीर अहमद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी