अवैध खनन के दो मामले दर्ज, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी हाजीपुर हाजीपुर पुलिस ने अवैध खनन के दो मामले दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:26 PM (IST)
अवैध खनन के दो मामले दर्ज, दो गिरफ्तार
अवैध खनन के दो मामले दर्ज, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हाजीपुर

हाजीपुर पुलिस ने अवैध खनन के दो मामले दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली हैं। पहला मामला अमित कुमार उर्फ अंकू निवासी फतेहपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ दर्ज किया है। एएसआइ वरिदर सिंह ने बताया कि गत दिवस खटीगढ़ के पास नाकेबंदी के दौरान उक्त आरोपित किया। आरोपित रेत से भरी टैक्टर ट्राली के साथ आ रहा था। उससे खनन संबंधी पर्ची दिखाने के लिए कहा तो न तो उसके पास खनन संबंधी पर्ची थी और न ही खनन संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसआइ वरिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली भी अपने कब्जे में लिया है। दूसरे मामले संबंधी जानकारी देते हुए एएसआइ दलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने यह मामला रजिदर सिंह निवासी बनौली थाना फतेहगढ़ के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उक्त आरोपित का ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया है। एएसआइ दलजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होंने ढाडेकटवाल के पास नाकेबंदी के दौरान उक्त आरोपित को रोक कर जब उक्त आरोपितों जोकि रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहा था। खनन संबंधी पर्ची दिखाने के लिए कहा तो न तो उक्त आरोपित के पास पर्ची थी और न ही खनन संबंधी कोई दस्तावेज पुलिस ने उक्त आरोपितों को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी