कोरोना से तीन की मौत, 84 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता होशियारपुर शनिवार को चाहे कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन रविवार को कोरोना ने तीन जिदगियां लील ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 84 नए मामले आए सामने
कोरोना से तीन की मौत, 84 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

शनिवार को चाहे कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी लेकिन रविवार को कोरोना ने तीन जिदगियां लील ली। वहीं रविवार को कोरोना के 84 नए मामले सामने आए और जिला में कोरोना के कुल मामला का आंकड़ा 4312 पहुंच गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि 84 नए पाजीटिव मामले सामने आने के साथ जिला में अब तक कुल पॉजीटिव केसों की संख्या 4312 हो गई है। अब तक पूरे जिला में कुल 99130 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और इसमें से 93641 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला में कुल 921 नए सैंपल लिए गए जबकि 1368 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 84 पॉजीटिव केस सामने आए। अब लिए गए कुल सैंपलों में से 1582 सैपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि 127 सैंपल इनवैलड हैं। अब जिला में कोरोना के 678 केस एक्टिव हैं। पाजीटिव आए 84 में से 14 केस होशियारपुर सिटी के हैं जबकि 70 केस जिला के अन्य इलाकों से संबंधित थे। जिला में अब तक 3494 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

------------ इन लोगों की हुई कोरोना से मौत

54 वर्षीय व्यक्ति निवासी महिलांवाली की मेडिकल कालेज अमृतसर, 24 वर्षीय महिला निवासी भवनौर की पीजीआई चंडीगढ़ व 61 वर्षीय व्यक्ति निवासी आदर्श नगर की सिविल अस्पताल चंडीगढ़ में मौत हुई है। यह सभी कोरोना पाजीटिव थे।

chat bot
आपका साथी