रेलवे ओवरब्रिज से प्रभावित होंगे 400 दुकानदार

जेएनएन होशियारपुर फगवाड़ा रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:49 PM (IST)
रेलवे ओवरब्रिज से प्रभावित होंगे 400 दुकानदार
रेलवे ओवरब्रिज से प्रभावित होंगे 400 दुकानदार

जेएनएन, होशियारपुर

फगवाड़ा रोड रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। इस अभियान को दुकानदारों का समर्थन व सहयोग मिल रहा है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए समाजसेवी अमित आंगरा ने कहा कि इस रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज की लंबाई लगभग 1183 किमी. है। इस ओवरब्रिज के बनने से लगभग चार सौ दुकानदार प्रभावित होंगे। नगर नगम वार्ड नंबर -28 के पूर्व पार्षद सरदार संतोख सिंह औजला ने दुकानदारों के हक में आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि सरकार पहले प्रभावित होने वाले दुकानदारों का दर्द जाने अन्यथा यह विरोध प्रदर्शन एक लहर के रूप में बड़ा रूप अख्तियार कर लेगा।

इसी रोड पर चाय की दुकान चलाने वाली महिला दुकानदार कमला देवी ने कहा कि पूल बनाने से गरीब दुकानदारों के मुंह से रोटी छीन जाएगी। सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस मौके पर सरदार बरजिदरजीत सिंह, रवि गुप्ता, संजीव अग्रवाल, कुलविदर सिंह, अवतार सिंह बग्गा, सतीश कुमार, राज कुमार, अमरजीत, मनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी