विद्यार्थियों को एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया

जेएनएन होशियारपुर सरकारी कालेज होशियारपुर में प्रिसिपल वीके सिंह और वाइस प्रिसिपल योगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार और विद्यार्थियों के सहयोग से आनलाइन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए वेबिनार और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:37 PM (IST)
विद्यार्थियों को एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया
विद्यार्थियों को एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया

जेएनएन, होशियारपुर

सरकारी कालेज होशियारपुर में प्रिसिपल वीके सिंह और वाइस प्रिसिपल योगेश के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार और विद्यार्थियों के सहयोग से आनलाइन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए वेबिनार और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को समाज में एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्होंने आ•ादी के बाद भारत को एक माला में पिरोया था। वह देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। उनकी तरह ही हमें समाज में फैले हुए जाति, धर्म, भाषा, सभ्यता और संस्कृति आदि के भेदभाव को मिटाकर इनमें एकता स्थापित करनी होगी।

chat bot
आपका साथी