ट्रैक्टर रैली निकालकर खेती बिलों का किया विरोध

संवाद सहयोगी गढ़शंकर ऑल इंडिया जाट महासभा गढ़शंकर ईकाई के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर केंद्र सरकार के पास किए खेती बिलों के खिलाफ रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 PM (IST)
ट्रैक्टर रैली निकालकर खेती बिलों का किया विरोध
ट्रैक्टर रैली निकालकर खेती बिलों का किया विरोध

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

ऑल इंडिया जाट महासभा गढ़शंकर ईकाई के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर केंद्र सरकार के पास किए खेती बिलों के खिलाफ रोष मार्च निकाला। यह रोष मार्च बंगा रोड से नवांशहर रोड और फिर गढ़शंकर शहर में बाबा गुरदित्त सिंह पार्क तक निकाला गया। इस रोष मार्च की अगुवाई ऑल इंठिया जाट महासभा के पंजाब महासचिव अजायब सिंह बोपाराय ने की।

बाबा गुरदित्ता सिंह पार्क में किसान हितैषी संगठनों द्वारा कृषि बिलों के खिलाफ लगाए धरने में शामिल होकर किसानों का हर तरह का समर्थन करने की घोषणा की। उक्त रोष मार्च का ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी, राजपूत सभा गढ़शंकर के राणा जगमोहन सिंह, कांग्रेस के ओबीसी सेल के वाइस चेयरमैन राकेश कुमार, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया भी रोष मार्च में शामिल हुए।

ऑल इंडिया जाट महासभा के पंजाब महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, महासचिव एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर, गढ़शंकर के अध्यक्ष बलवीर सिंह ढिल्लों, सरपंच लखवीर सिंह लख्खी मोहनोवाल, सरपंच सखवंत सिंह सुख्खा चक्क हाजीपुर ने कहा कि महासभा किसानों के संघर्ष को लेकर सड़कों पर उतर चुकी है। किसान जो भी संघर्ष का प्रोग्राम देंगे, उसमें वे लोग शामिल होंगे। अगर केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल वापस ना लिए तो संघर्ष को तेज किया जाएगा। बलजीत सिंह, कमलजीत ड्क्षसंह कंबा हाजीपुर, सूरज सिंह, जसप्रीत सिंह, इंद्र तलवंडी, पिदी मोहनोवाल, हैप्पी खख, जसवीर सिंह, गिल गढ़शंकर, काकू चक्क रौतां, नागरा मोहनोवाल, राजीव राणा, विकास अग्रिहोत्री, भीमा गुज्जर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी