अपनी हरकतों से बाज आए पाकिस्तान : कमल चौधरी

जेएनएन होशियारपुर संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने और भारतीय नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:10 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:10 PM (IST)
अपनी हरकतों से बाज आए पाकिस्तान : कमल चौधरी
अपनी हरकतों से बाज आए पाकिस्तान : कमल चौधरी

जेएनएन, होशियारपुर

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने और भारतीय नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है। डिफेंस के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कमल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलतियों को छुपाने के लिए भारत पर इल्जाम लगा रहा है। सारी दुनिया ने देखा है कि कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद वहां पर शांति बहाल हो रही है। हर कोई केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना कर रहा है। लेकिन सीमा पार बैठा पाकिस्तान अभी भी इसी मुद्दे को बार बार उठाकर लोगों के दिलों में जहर घोलने का काम कर रहा है। भारत में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित है और उन्हें विकास के बराबर मौके मिल रहे हैं। सत्ता में भी अल्पसंख्यक बराबर के भागीदार हैं, लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वह निम्न स्तर का है। वहां पर अल्पसंख्यकों का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। भारतीय सेना ने हमेशा ही राजनीति से दूर रहकर काम किया है। देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात हो या सीमा पर सरहदों की रक्षा की बात हो भारतीय सेना ने कभी भी राजनीति नहीं की, लेकिन पाकिस्तान के मंत्री तो खुद को वहां की फौज का प्रवक्ता बताने में देर नहीं लगाते, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने फौज के खिलाफ एक शब्द भी बोला तो फौज तख्ता पलटने में 1 मिनट भी नहीं लगाएगी।

chat bot
आपका साथी