झूठ की दुकान बंद करें मंत्री अरोड़ा : सतीश बावा

जेएनएन होशियारपुर। जिला भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच सतीश बावा और अज्जोवाल पंचायत मेंबर राजन शर्मा निर्मल सिंह सरबजीत कौर अनु सतनाम कौरसमिति मेंबर बलविदर कौर ने संयुक्त बयान में कहा है कि कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को अपनी झूठ की दुकान बंद करनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:36 PM (IST)
झूठ की दुकान बंद करें मंत्री अरोड़ा : सतीश बावा
झूठ की दुकान बंद करें मंत्री अरोड़ा : सतीश बावा

जेएनएन, होशियारपुर।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच सतीश बावा और अज्जोवाल पंचायत मेंबर राजन शर्मा, निर्मल सिंह, सरबजीत कौर, अनु, सतनाम कौर,समिति मेंबर बलविदर कौर ने संयुक्त बयान में कहा है कि कैबिनेट मंत्री अरोड़ा को अपनी झूठ की दुकान बंद करनी चाहिए। गांव अज्जोवाल के जिन पंचायत मेंबर को वे कांग्रेस में शामिल करने की बात कर रहे हैं उनमें से उपरोक्त पंचायत मेंबर वहां मौजूद भी नहीं थे। बावा ने बताया कि सरपंच सतिदर कुमार अपने निजी स्वार्थों के लिए बेशक कांग्रेस में चला गया है लेकिन पंचायत मेंबर कांग्रेस में जाना तो दूर की बात, कांग्रेस की परछाई से भी कतराते हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान इन मेंबरों पर झूठे पर्चे करवाकर जेल में डाला था। सतीश बावा ने बताया कि पंचायत को जो ग्रांट देने का दावा मंत्री अरोड़ा कर रहे हैं हकीकत में वह सारी ग्रांट केंद्र से सांसद सोम प्रकाश ने दी है। मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल को एक नया पैसा नहीं दिया। बावा ने कहा कि आज तक 15 साल में अज्जोवाल में विकास के कार्य हुए हैं वह तीक्ष्ण सूद की देन है। इस मौके पर संदीप सिद्धू, कुलविदर सिंह, दीक्षांत ठाकुर, सुमित आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी