अमृतसर के मानांवाला के आरोपितों को मिले सख्त सजा : ईशान मेहरा

जेएनएन होशियारपुर पंजाब के अमृतसर के नजदीक मानांवाला में दशहरा के दिन कुछ शरारती तत्वों ने दंगे भड़काने की नियत से प्रभु श्रीराम का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:49 PM (IST)
अमृतसर के मानांवाला के आरोपितों को मिले सख्त सजा :  ईशान मेहरा
अमृतसर के मानांवाला के आरोपितों को मिले सख्त सजा : ईशान मेहरा

जेएनएन, होशियारपुर

पंजाब के अमृतसर के नजदीक मानांवाला में दशहरा के दिन कुछ शरारती तत्वों ने दंगे भड़काने की नियत से प्रभु श्रीराम का पुतला जलाया। इससे हिदू समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। यह बातें बजरंग सेना होशियारपुर के अध्यक्ष ईशान मेहरा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि हिदू समाज सभी धर्मों का आदर सत्कार करता है। मगर इस तरह कुछ लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम का अपमान और बेअदबी सहन नहीं की जाएगी जिसके लिए हिदू समाज संघर्ष करने को तैयार होगा। उन्होंने राज्य के डीजीपी व मुख्यमंत्री पंजाब से अपील की है कि ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की गई, तो बजरंग सेना संघर्ष करेगी। इस मौके पर ऋषभ मेहरा, अनिरुद्ध, गणेश सूद, कुबेर कालिया, दक्ष, जतिन, गौरव, चंदन, आदित्य भाटिया, गोपाल शर्मा, पुष्प अरोड़ा, श्याम शर्मा, राघव, गौरव, सूरज, जतिन शर्मा, बिल्लू के अलावा बजरंग सेना के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी