पेंशन फार्म से आंगनबाड़ी वर्करों के हस्ताक्षर का कॉलम हटाए सरकार : रमन कपूर

जेएनएन होशियारपुर एम्स एनजीओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि बुढ़ापा विधवा व अन्य पेंशन जोकि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं में आंगनबाड़ी वर्करों के हस्ताक्षर का कॉलम जो नए फार्म में डाला गया है उसे बंद किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:46 PM (IST)
पेंशन फार्म से आंगनबाड़ी वर्करों के हस्ताक्षर का कॉलम हटाए सरकार : रमन कपूर
पेंशन फार्म से आंगनबाड़ी वर्करों के हस्ताक्षर का कॉलम हटाए सरकार : रमन कपूर

जेएनएन, होशियारपुर

एम्स एनजीओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि बुढ़ापा, विधवा व अन्य पेंशन जोकि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं, में आंगनबाड़ी वर्करों के हस्ताक्षर का कॉलम जो नए फार्म में डाला गया है उसे बंद किया जाए। इससे लाभपात्रों को परेशानी का सामना पड़ता है। इससे पहले इस फार्म में देहाती हलकों में सरपंच तथा पटवारी से फार्म तस्दीक करवाने पड़ते थे। शहरी इलाकों के लिए नगर निगम/नगर पालिका के ईओ, नंबरदार व पार्षद से तस्दीक करवाना पढ़ता था। उन्होंने सरकार से मांग की कि नए फार्म में से आंगनबार्डी वर्करों के हस्ताक्षर वाला कॉलम हटाया जाए ताकि पेंशन का लाभ लेने वालों बेवजह परेशानी का सामना न करना पढ़े। जब गांव के सरपंच तथा पटवारी ने फार्म तस्दीक कर दिया है तो फिर आंगनवाड़ी वर्कर के हस्ताक्षर का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

chat bot
आपका साथी