बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाईं

संवाद सहयोगी दसूहा पल्स पोलिया मुहिम के तहत सीनियर मेडिकल अफसर पीएचसी मंड पंधेर डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में सगरां ईंटों के भट्टे और झुग्गी झोंपड़ियों में जाकर जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:09 PM (IST)
बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाईं
बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाईं

संवाद सहयोगी, दसूहा

पल्स पोलिया मुहिम के तहत सीनियर मेडिकल अफसर पीएचसी मंड पंधेर डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में सगरां ईंटों के भट्टे और झुग्गी झोंपड़ियों में जाकर जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गईं। सेहत कर्मचारी प्रमोद गिल व सुरिदर कौर एएनएम ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत सोमवार और मंगलवार को भी माईग्रेटरी पापुलेशन में •ाीरो से पांच साल तक के बच्चों को बूंदे पिलाई जाएगी। अशोक कुमार, शकील और पुष्पिर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी