पससएफ व बसपा ने किया खेती विधेयक का विरोध

संवाद सहयोगी गढ़शंकर केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान विरोधी खेती बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन व जनतक जत्थेबंदियों का खुलकर साथ मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
पससएफ व बसपा ने किया खेती विधेयक का विरोध
पससएफ व बसपा ने किया खेती विधेयक का विरोध

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान विरोधी खेती बिलों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन व जनतक जत्थेबंदियों का खुलकर साथ मिल रहा है। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास राज्य स्तरीय नेता मक्खन सिंह वाहिदपुरी व रामजी दास की अगुवाई में रोष मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने कहा कि जो खेती विधेयक मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए हैं, वह किसान व मजदूर विरोधी हैं। इससे किसानों की हालत दयनीय हो जाएगी। इस रोष मार्च में बसपा नेता रशपाल सिंह राजू व सोहन सिंह सूनी की अगुवाई में बसपा वर्करों ने हिस्सा लिया। मुलाजिम नेता अमरीक सिंह, नरेश कुमार, गुरदेव ढिल्लों, निरभैल सिंह, सुरजीत सिंह, सुच्चा सिंह, गोपाल दास, हरदेव गुलमर्ग, सरूप चंद, परमिदर सिंह, पवन गोयल, जीत सिंह, हरपाल कौर, मलकीत सिंह, शशिकांत, कुलविदर, बलबंत राम व शिगारा राम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी