रक्तदान करके मनाया शहीद- ए-आजम का जन्मदिन

संवाद सहयोगी तलवाड़ा तलवाड़ा कंडी क्षेत्र के महान सपूत स्वतंत्रता सेनानी पंडित किशोरी लाल यादगारी कमेटी के तत्वावधान में सेक्टर-1 की खोखा मार्केट में शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:26 PM (IST)
रक्तदान करके मनाया शहीद-
ए-आजम का जन्मदिन
रक्तदान करके मनाया शहीद- ए-आजम का जन्मदिन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा

तलवाड़ा कंडी क्षेत्र के महान सपूत स्वतंत्रता सेनानी पंडित किशोरी लाल यादगारी कमेटी के तत्वावधान में सेक्टर-1 की खोखा मार्केट में शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर रक्तदान शिविर लगाया गया। दसूहा की ब्लड डोनेशन वेलफेयर सोसायटी ने सहयोग किया। शिविर का शुभारम्भ पेंशनर नेता ज्ञान सिंह गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में जालंधर के किडनी अस्पताल के डॉक्टर जतिदर पाल सिंह की अगुवाई में मेडिकल टीम ने कार्य किया। कमेटी के सचिव जसवीर सिंह ने बताया कि हमारी कमेटी स्वतंत्रता सेनानी पंडित किशोरी लाल की याद में प्रत्येक साल उनके गांव धर्मपुर देवी में नाटक मेला करवाती आ रही है। यही मेला सितम्बर में तलवाडा में भी करवाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण कमेटी ने बदलाव करते हुए आज नाटक मेले की जगह रक्तदान शिविर लगाया है। 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। ब्लड डोनेशन सोसाइटी दसूहा के सरपरस्त सुखविदर सिंह की टीम के साथ तलवाडा के समाज सेवी लोगों में दीपक ठाकुर, जसवीर सिंह, राजीव शर्मा, पार्षद दीपक अरोड़ा, विकल्प शर्मा, धरमिदर सिंह, शशिकांत, मनमोहन सिंह, जसविदर सिगला, नरेश मिड्डा, सत्यप्रकाश, ऊषा किरण सूरी, जसवीर टोटे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी