एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जेएनएन होशियारपुर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर होशियारपुर एंटी कोरोना टास्क फोर्स की अध्यक्ष व महिला विग की लखविदर कौर ने टीम मेंबरों के साथ शहीद भगत सिंह को याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:41 PM (IST)
एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए
एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जेएनएन, होशियारपुर

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर होशियारपुर एंटी कोरोना टास्क फोर्स की अध्यक्ष व महिला विग की लखविदर कौर ने टीम मेंबरों के साथ शहीद भगत सिंह को याद किया गया। लखविदर कौर ने कहा कि 23 साल की आयु में देश की आ•ादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया। आज हम उनकी बदौलत ही आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं। एंटी कोरोना टास्क फोर्स की जिला अध्यक्ष व अध्यक्ष महिला विग लखविदर कौर, योगिता कालिया, बलविदर कौर एक्स एमसी, हरजिदर पाल, नीतू नयर, शालिनी, नीरज, सोनू बाला, जिला अध्यक्ष जसविदर सिंह भारतीय, मनजीत कौर, कर्मजीत कौर, मनजिदर सिंह बैंस, सुनीता धीमान इत्यदि ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी