पंजाब सरकार की ओर से कृषि कानून रद करना ऐतिहासिक कदम : डा. नंदा

पंजाब सरकरा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव व एमएसपी से कम रेट पर किसानों की फसल खरीदने वालों का कार्रवाई का प्रावधान किया जाना ऐतिहाहिस कदम है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:39 PM (IST)
पंजाब सरकार की ओर से कृषि कानून रद करना ऐतिहासिक कदम : डा. नंदा
पंजाब सरकार की ओर से कृषि कानून रद करना ऐतिहासिक कदम : डा. नंदा

जेएनएन, होशियारपुर : केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब सरकरा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव व एमएसपी से कम रेट पर किसानों की फसल खरीदने वालों का कार्रवाई का प्रावधान किया जाना ऐतिहाहिस कदम है। इससे किसानों की स्थिति और मजबूत होगी। पंजाब की समूह कांग्रेस सरकार व कांग्रेस वर्कर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुवाई में किसान हितों के लिए संघर्षशील हैं। वहीं होशियारपुर में भी कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेसी किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। यह विचार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने सरकार द्वारा पारित कानून का स्वागत करते हुए कहे।

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के निर्देशों पर एवं अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला कार्यालय में लड्डू बांटकर इस कानून का स्वागत किया। डा. कुलदीप नंदा ने कहा कि कांग्रेस सदैव किसान हितैषी रही है व केंद्र द्वार पारित किए गए किसान विरोधी बिलों का पहले दिन से ही डटकर विरोध कर रही है।

नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने भी पंजाब सरकार द्वारा पारित किए गए कानून का स्वागत किया। इस अवसर पर रजनीश टंडन, हरीश आनंद, सुमेश सोनी, अशोक मेहरा, सरवन सिंह चेयरमैन बीसी कमिश्न पंजाब, मुकेश डाबर, अश्वनी, सतपाल चब्बेवाल, हरविदर, प्यारा लाल सैनी, अवतार सिंह तारी, आदि विजय आनंद, सेवा सिंह, कमल भट्टी, तीर्थ राम, बलजीत राये, कुलदीप सैनी,अशोक शर्मा, वरिदर जस्सल, ओंकार सैनी, रवि लोचन, अंकुश सूद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी