सरकार ने वैक्सीनेशन का व्यापारिकरण करके इंसानियत को किया शर्मसार : जिम्पा

सरकार ने कैसीनेशन का व्यापारीकरण कर इंसानियात को बेच दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 11:21 PM (IST)
सरकार ने वैक्सीनेशन का व्यापारिकरण करके इंसानियत को किया शर्मसार : जिम्पा
सरकार ने वैक्सीनेशन का व्यापारिकरण करके इंसानियत को किया शर्मसार : जिम्पा

जागरण टीम, होशियारपुर : बहुत ही शर्म की बात है कि एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में लोगों को इस नामुराद बीमारी से बचने के लिए मुफ्त में वैक्सीनेशन की जा रही है। वहीं पंजाब सरकार द्वारा वैक्सीन का व्यापारीकरण किया जना बेहद शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाली दुखदायी घटना है। इसके लिए पंजाब सरकार को कभी माफ नहीं किया जा सकता। यह विचार आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रह्मशंकर जिम्पा ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में कहे। जिम्पा ने कहा कि खुद को घिरता देख पंजाब की कांग्रेस सरकार से जेड़े नेतागण लोगों को गुमराह करने में लग गए हैं। लेकिन सच छिपने वाला नहीं है तथा अब पंजाब सरकार का इंसानियत का व्यापारीकरण करने वाला चेहरा बेनकाब हो चुका है। इसके लिए सरकार जितने भी बहाने बना ले, लेकिन सच किसी से छिपने वाला नहीं है। जिम्पा ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि इस मुसीबत की घड़ी में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने व्यापारिकरण का कोई मौका नहीं छोड़ा। जोकि घोर निदनीय है। जिम्पा ने कहा कि अब तो उन्हें पूरा यकीन हो गया है कि पंजाब सरकार ने उनके वार्ड के करीब 400 व्यक्तियों को लगाई जाने वाली वैक्सीन भी सेल कर दी होगी तथा इसकी जांच होनी बेहद अनिवार्य है। जिम्पा ने कहा कि एक तरफ वैक्सीन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने भी इस मौके से लाभ कमाने का मौका नहीं छोड़ा तथा वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को बेचकर इसकी कालाबाजारी करने में भूमिका अदा की है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि इस सारा प्रकरण की जांच करवाई जाए और पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए।

इस मौके पर हरमिदर सिंह गोपी, जिला अध्यक्ष दिलीप ओहरी, संयुक्त सचिव वूमैन विग मनदीप कौर, मनजोत कौर, मनी गोगिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी