हर फ्रंट पर फेल है पंजाब सरकार : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उद्योग प्रकोष्ठ की विशेष बैठक नाइट क्वीन इंडस्ट्री माता चितपूर्णी रोड पर मंगलवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:31 AM (IST)
हर फ्रंट पर फेल है पंजाब सरकार : भाजपा
हर फ्रंट पर फेल है पंजाब सरकार : भाजपा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उद्योग प्रकोष्ठ की विशेष बैठक नाइट क्वीन इंडस्ट्री माता चितपूर्णी रोड पर मंगलवार को हुई। इसमें विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद उपस्थित हुए। बैठक में जिला इंडस्ट्रीज सेल के उद्योगपति करण कपूर, अश्वनी गेंद, यशपाल शर्मा, राजेश शर्मा व छोटे उद्योगपति मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की घटिया कारगुजारी के चलते छोटे उद्योगपतियों की तरफ से उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। 2017 में चुनाव के वक्त लोगों से किए गए वादे जिसमें इंडस्ट्री को कम दाम पर बिजली सहित अन्य सुविधाएं देना अभी तक पूरे नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की मौजूदा सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है, अपने चुनावी वादों को पूरा न कर राज्य के लोगों को अन्य बातों में उलझा रही है। इसके साथ ही भाजपा ने दावा किया कि राज्य का हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान हैं। उन्होंने मांग कि युवाओं को कम दाम पर इंडस्ट्री की जमीन अलाट की जाए, उस पर ब्याज की कम दर हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इंडस्ट्री के लिए पंजाब सरकार की तरफ से कोई विशेष पैकेज घोषित न करना शर्मनाक है। आज हालात ऐसे बने हुए हैं कि छोटे उद्योग बंद होने के कगार पर हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार की घटिया नीतियों के चलते पंजाब का उद्योग दूसरे राज्यों में पलायन कर रहा है। इससे युवा के साथ साथ उद्योगपति बेरोजगार हो रहा है इसलिए मौजूदा सरकार के उद्योग मंत्री को पंजाब में खासकर होशियारपुर में विशेष उद्योग लगाने की तरफ ध्यान देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी