इंसाफ के लिए विभिन्न गांव के लोगों ने टांडा थाना घेरा

इलाके के अलग-अलग गांवों से आए लोगों ने इंसाफ न मिलने के विरोध में किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:50 PM (IST)
इंसाफ के लिए विभिन्न गांव के लोगों ने टांडा थाना घेरा
इंसाफ के लिए विभिन्न गांव के लोगों ने टांडा थाना घेरा

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : इलाके के अलग-अलग गांवों से आए लोगों ने इंसाफ न मिलने के कारण पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए सड़क जाम की तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि धरनों तथा दबाव की राजनीति करने वाला किसान जत्थेबंदी का नेता किसान आंदोलन की आड़ में पुलिस को ब्लैकमेल करते हुए उनको मिलने वाले इंसाफ में रोड़ा बन रहा है। पुलिस धरनों के दबाव के कारण उनको इंसाफ नहीं दे रही है। इस मौके पर किसान जत्थेबंदी के नेता की धक्केशाही से सताए साहिब सिंह, सुखराज सिद्धू , परमजीत कौर पुलपुख्ता, जसरान सिंह, निक्कू रड़ा के साथ साथ कुलदीप सिंह देहरीवाल, सरपंच विजय कुमार, बलविदर सिंह कलियाणपुर, रविसन व अन्य वक्ताओं ने किसान जत्थेबंदी निजी झगड़ों तथा मसलों के लेकर धरने लगाकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बना कर जहां झूठे पर्चे करवा रही है वहीं इंसाफ का गला घोंट कर दर्ज मामलों को रद करवाने के लिए पुलिस को ब्लैकमेल कर रही है। जिसे लेकर लोगों में रोष पाया जा रह। इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस तरह की धक्का सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने नेताओं की ओर से धरनों के दबाव के चलते उनको इंसाफ नहीं दिया तो वह पुलिस स्टेशन टांडा के आगे पक्का मोर्चा लगाने को मजबूर होंगे। इस मौके सत्या सिद्धू, सरपंच गुरबक्श सिंह, परविदर लाडी, हीरा भट्टी, हरमेश लाल, मलूक सिंह, वतार सिंह, मंटू, भीमा देहरीवाल, सुक्खा रड़ा, जगतार लड्डू, प्रीती, करनैल सिंह, लाडी, रविदर सिंह, चंचल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी