लिफ्टिंग नहीं होने पर टांडा मंडी में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मार्केट कमेटी के अधीन आ रही मंडियों व मुख्य दाना मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग नहीं होने की समस्या से दुखी आढ़ती व मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:00 AM (IST)
लिफ्टिंग नहीं होने पर टांडा मंडी में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
लिफ्टिंग नहीं होने पर टांडा मंडी में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : मार्केट कमेटी के अधीन आ रही मंडियों व मुख्य दाना मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग नहीं होने की समस्या से दुखी आढ़ती व मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन महामारी में नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क व शारीरिक दूरी के विरोध करना बिल्कुल गलत है। हक के लिए आवाज उठाना लोकतंत्र है, पर कोरोना से बचाव के लिए हिदायतें न मानना खुद व अपनों की जान को खतरे में डालना है। जिले में बढ़े रहे केस व हो रही मौतों के पीछे कहीं न कहीं लापरवाही जिम्मेदार है। वहीं रोष जताते हुए आढ़ती जगदीश आनद, सुखविदरजीत सिंह बीरा, सुरेश जैन, जतिदर अग्रवाल व ओम प्रकाश ने बताया कि खरीद सीजन लगभग खत्म हो रहा है। इसके बावजूद मंडी में मार्कफेड व पनसप खरीद एजेंसियों की ओर से खरीदी गई गेहूं की लगभग एक लाख बोरी के टांडा, कंधाला शेखां और घोड़ेवाहा मंडियों में अंबार लगे हुए हैं। इस कारण उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ऊपर से बारिश के मौसम में दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। उन्होंने सरकार व स्थानीय प्रशासन से मांग की कि जल्द इन खरीद एजेंसियों से लिफ्टिंग करवाई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह संघर्ष करते हुए सड़क जाम भी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीजन की शुरुआत में किए सुविधा के दावे अंत तक दुविधा देने वाले रहे। इस बारे में खरीद एजेंसी के डीएम गुरविदर सिंह ने बताया कि जल्द ही लिफ्टिंग करवा दी जाएगी। इस मौके अवतार सिंह, गुरबक्श सिंह, बंटी जैन, राकेश कुमार, नवनीत बहल, सुनीत पूरी, बोबी बहल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी