जिला बार रूम में मनाया गया प्रकाशोत्सव

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के चलते जिला बार रूम होशियारपुर में जिला बार एसोसिएशन प्रधान धर्मेद्र जज की अध्यक्षता में जन्म शताब्दी हर्षोल्लास से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 01:15 AM (IST)
जिला बार रूम में मनाया गया प्रकाशोत्सव
जिला बार रूम में मनाया गया प्रकाशोत्सव

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के चलते जिला बार रूम होशियारपुर में जिला बार एसोसिएशन प्रधान धर्मेद्र जज की अध्यक्षता में जन्म शताब्दी हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर एसडीएम होशियारपुर मेजर अमित सरीन मुख्य मेहमान के रूम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि मेजर अमित सरीन ने सबसे पहले बार रूम में हाजिर सभी वकीलों को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरु जी के पिता महिता कालू ने गुरु नानक देव जी को 20 रुपये देकर व्यापार करने के लिए घर से रवाना किया था और जब वह रास्ते में जा रहे थे तो उन्हे कुछ साधु दिखाई दिए जो भूखे थे। इस दौरान गुरु जी ने अपने पास पड़े बीस रुपये भी उन साधुओं को भोजन करने के लिए दे दिए और खुद खाली हाथ घर चले आए। उसी प्रकार हमें भी जीवन में गुरु जी के दिखाए सचाई और सेवा भावना के रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन प्रधान धर्मिंद्र जज के साथ दीपक शर्मा, पीएस पल्लव, रुपिद्र नंदा, ज्योति शर्मा, संदीप बाबा, रणजीत कुमार किट्टी पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन, लवकेश ओहरी, दुष्यंत ओहरी, हरदीप सिंह, सतपाल सिंह, सर्बजीत सहोता, संदीप शर्मा, नवीन जैरथ, हरिद्र फ्लोरा के साथ अन्य वकील शामिल थे।

chat bot
आपका साथी