वोट बनवाने के लिए स्कूल व कालेजों को विशेष प्रयास करने होंगे : एसडीएम

संवाद सहयोगी होशियारपुर होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्वीप गतिविधियों को सुचारू तरीके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:49 PM (IST)
वोट बनवाने के लिए स्कूल व कालेजों को विशेष प्रयास करने होंगे : एसडीएम
वोट बनवाने के लिए स्कूल व कालेजों को विशेष प्रयास करने होंगे : एसडीएम

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्वीप गतिविधियों को सुचारू तरीके से चलाने के लिए स्कूलों व कालेजों के प्रिसिपलों की एक विशेष बैठक सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी कम एसडीएम शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वीप की सहायक जिला नोडल अधिकारी प्रिसिपल रचना कौर, विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी, जिला नोडल स्वीप स्कूल अधिकारी प्रिसिपल शैलेंद्र ठाकुर व चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर एसडीएम शिवराज सिंह बल ने कहा कि पंजाब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोगों को चुनाव संबंधी जागरूक करने की मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति वोट बनाने से वंचित न रहे। इसके लिए स्कूलों व कालेजों के प्रिसिपलों को विशेष प्रयास करने होंगे, ताकि उनकी संस्थाओं में सभी योग्य व्यक्तियों के वोट बनवाए जा सकें। नई वोट बनाने के लिए केवल फार्म नंबर छह भरकर देना होगा। इसके अलावा वे इस बात को भी निश्चित बनाएं कि जिन लोगों ने वोट बनवाई है, उनको मतदाता पहचान पत्र मिल जाए। स्कूलों में 16 से 18 व 18 से 21 आयु वर्ग के दो ग्रुपों का निर्माण करना होगा। 18 से 21 आयु वर्ग के नए मतदाता विधानसभा चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे। जबकि 16 से 18 आयु वर्ग के लोग हमारे भावी मतदाता होंगे। उनको भी चुनाव की गतिविधियों के साथ जोड़ना होगा। इस बार का हमारा थीम ईच वन ब्रिग वन है। इसके अनुसार प्रत्येक यंग मतदाता को अपने साथ किसी पीडब्ल्यूडी वोटर अथवा गर्भवती महिला को मतदान केंद्र पर लाने में उसकी मदद करनी होगी। इस बार हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम पीडब्ल्यूडी वोटर, थर्ड जेंडर वोटर व अप्रवासी वोटरों को वोट बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर सकें। चुनाव आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियां कराने के लिए जो मैप दिया गया है, उसे स्कूल और कालेजों तक पहुंचा दिया जाएगा। प्रत्येक दिन की कार्रवाई को गूगल शीट में भरकर पहुंचाना होगा, ताकि स्कूलों कालेजों की तरफ से करवाई गई प्रत्येक गतिविधि को उच्च अधिकारियों को भेजा जा सकें। इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजोवाल के प्रिसिपल चरण सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिलावाली के प्रिसिपल धीरज वशिष्ठ , सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की प्रिसिपल ललिता अरोड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपलावाला की प्रिसिपल हरजिदर कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी खवासपुरहीरा की प्रिसिपल रमनदीप कौर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड़का के प्रिसिपल तरलोचन सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के प्रिसिपल राजन अरोड़ा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर के प्रिसिपल अश्विनी कुमार दत्ता, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरार संदीप कुमार सूद भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी