टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम:भाटिया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्थक नीतियों के चलते ही आज देश कोरोना जैसी महामारी से उबर पाया है। भविष्य में भी इस महामारी से बचाव के लिए देशभर में तेजी से टीकाकरण मुहिम को चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:50 PM (IST)
टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम:भाटिया
टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम:भाटिया

जागरण टीम, होशियारपुर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्थक नीतियों के चलते ही आज देश कोरोना जैसी महामारी से उबर पाया है। भविष्य में भी इस महामारी से बचाव के लिए देशभर में तेजी से टीकाकरण मुहिम को चलाया जा रहा है। मात्र नौ माह के भीतर देश में सौ करोड़ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह मुकाम प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच और देशवासियों के प्रति सेवा भावना का ही परिणाम है। उक्त विचार जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन के जिला अध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू ने बाजार शीतला मंदिर, शीश महल एवं वार्ड 38 निवासियों के साथ सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के अवसर पर सांझा करते हुए व्यक्त किए। भाटिया ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और अपने देश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वैक्सीन भिजवाकर वहां के लोगों को भी कोरोना से बचाने में अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी भी वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज जरुर लगवाएं। भाटिया ने इस मुहिम को कामयाब बनाने में लगी टीकाकरण टीमों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों का भी धन्यवाद किया। जिनकी अथक मेहनत एवं लगन से किए कार्य के चलते यह संभव हो पाया है। मौके पर उमेश जैन, मोहित कैंथ, सतपाल भाटिया, दीपक खन्ना, कमल कुमार, अशोक कुमार, शिव कुमार, सुरिदर कुमार, गोपाल, करन सेठी, वरिदर जैन, बबलू जैन, लक्की भाटिया एवं पप्पू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी