सच्चे मन से की गई प्रार्थना करने पर मिलता है आशीर्वाद : मेहरा

भोलेनाथ मंदिर प्रबंधक कमेटी आकाश नगर में कोरोना महामारी से निजात हेतु भंडारे का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:23 PM (IST)
सच्चे मन से की गई प्रार्थना करने पर मिलता है आशीर्वाद : मेहरा
सच्चे मन से की गई प्रार्थना करने पर मिलता है आशीर्वाद : मेहरा

जेएनएन, होशियारपुर : भोलेनाथ मंदिर प्रबंधक कमेटी आकाश नगर में कोरोना महामारी से निजात हेतु भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में विशेष रूप से पहुंचे समाजसेवी अशोक मेहरा ने कहा कि आज यहां पूरा विश्व इस बड़ी आपदा से जूझ रहा है, वहीं हमारा देश भी दिन-प्रतिदिन इसकी गिरफ्त में आ रहा है। इस मुसीबत से बचाव हेतु यहां सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। वहीं भगवान के प्रति सच्चे मन से की गई प्रार्थना से भी इस मुसीबत से बचा जा सकता है।

मेहरा ने कहा इतिहास गवाह है जब-जब इस दुनिया में संकट आया है तब भगवान ने अलग-अलग रूपों में आकर अपना चमत्कार दिखाया है। प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने देश व नगर निवासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की और प्रसाद रूपी लंगर वितरित किया। इस शुभ अवसर पर सुशील चौहान, योगा सिंह, धर्म सिंह पप्पू, धर्मपाल शर्मा, हरमेश लाल मेशी, सुनील बग्गा, सुरेंदर राणा, विपन बंटी, अमन एवं समूह मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी